70 करोड़ की लागत से सड़क-नाले बनेंगे बेहतर, छह जिले की सात योजनाएं मंजूर

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद से करीब 70 करोड़ की लागत वाली छह जिले की कुल सात योजनाओं की मंजूरी दी है.

By RAKESH RANJAN | July 4, 2025 1:34 AM
feature

संवाददाता, पटना

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद से करीब 70 करोड़ की लागत वाली छह जिले की कुल सात योजनाओं की मंजूरी दी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रक्रिया को तत्परता से शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि बरसात में इलाकों में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण की योजनाओं को तैयार किया जा रहा है. जिलों की चयनित सड़कों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सात चयनित योजनाओं में मोतिहारी की दो योजना, वैशाली की एक, गोपालगंज की एक, पूर्णिया की एक, मधुबनी की एक और मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार प्रदेशवासियों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पूरी तरह से संवेदनशील है. गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में पथ निर्माण मंत्री द्वारा द्वारा 10 जिलों की 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी थी. इन जिलों में पटना (11 योजना), मोतिहारी (पांच योजना), वैशाली (तीन योजना), मुजफ्फरपुर ( दो योजना), गोपालगंज ( दो योजना), मधुबनी ( दो योजना), सीतामढ़ी ( दो योजना), सहरसा (एक योजना), पूर्णिया ( एक योजना) और कैमूर ( एक योजना) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version