संवाददाता, पटना राज्य के 10 जिलों में करीब 130 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और पुलों को बेहतर बनाने की प्रशासनिक मंजूरी पथ निर्माण विभाग ने दी है. इसके तहत जमुई, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, सुपौली, समस्तीपुर, सारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण जिलों में राज्य योजना मद से मंजूरी दी गयी है. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को दी है. इन योजनाओं के जरिये राज्य की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती मिलेगी, साथ ही सड़क संपर्कता अधिक सुविधाजनक होगी. इन योजनाओं में जमुई जिला अंतर्गत 15.70 किमी लंबे सोनो-चरका पत्थर पथ के दूसरे किमी में बरनार नदी पर बेली ब्रिज और पहुंच पथ का निर्माण 6.28 करोड़ रुपये से होगा. वहीं 8.2 किमी लंबाई में नालंदा अंतर्गत धनौली से रहुई भाया खिरीना पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण करीब 38.64 करोड़ रुपये की लागत से होगा. वैशाली जिले में हाजीपुर अंतर्गत अंधड़ाबड़ चौक से शेरपुर भाया धधुआं पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 12.08 करोड़ की लागत से होगा. साथ ही 12.66 किमी लंबाई में हाजीपुर अंतर्गत गोरौल-सोंधो-मथनामल पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 19.51 करोड़ रुपये की लागत से होगा. आरा अंतर्गत सपना सिनेमा मोड़ से रमणा मैदान भाया शिवगंज, बारीमठिया, शहीद भगत सिंह चौक, टाउन थाना तक 11.95 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. सुपौल के प्रतापगंज से छातापुर तक 9वें किमी में 0.14 करोड़ की लागत से पुल की मरम्मत की जायेगी. समस्तीपुर के हसनपुर-सखवा घाट पथ के अलाइनमेंट में स्थित पुल के गार्डर की रेट्रोफिटिंग 0.25 करोड़ की लागत से होगी. सारण में छपरा-सोनपुर पथ 6.48 किमी भाया गोला बाजार-छोवामिल-दुधैलामठ के नजरमीरा के पांचवें किलोमीटर में 10.99 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा. पूर्णिया जिला अंतर्गत एनएच-107 से काशी पथ तक करीब छह किमी लंबाई में 22.61 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. पूर्वी चंपारण के ढाका अंतर्गत ओपीआरएमसी के तहत मोतिहारी- बरनवाघाट-छौड़ादानों पथ के 24वें किमी में 4.49 करोड़ की लागत से सीमेंट-कंक्रीट पथ, पेभेर ब्लॉक और नाला निर्माण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें