
संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के हथुआ मार्केट स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स महाराजा शॉपिंग की तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने बुधवार की देर रात शटर काट अंदर घुसे और तीन दुकानों से कैश व सामान की चोरी कर ली. इसकी जानकारी तब हुई, जब गुरुवार को दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि शटर कटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. कदमकुआं थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. थानेदार ने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.
20 मार्च को दुकान लूटने की दी थी धमकी, पुलिस को दी गयी थी सूचना
दीपक टेक्सटाइल के मालिक गणेश कुमार ने बताया कि 20 मार्च को कुछ लोगों ने हथियार दिखा कर दुकान लूटने की धमकी दी थी. इसकी सूचना थाने को भी दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुरुवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि शटर नीचे से उठा हुआ है.मुझे लगा चोर अंदर होगा, पकड़ लूंगा. लेकिन, अंदर कोई नहीं मिला. कैश काउंटर खुला था, जिसमें से ढाई लाख रुपसे, चाबी और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स गायब थे. इसके अलावा दो और दुकानों में चोरी हुई है. कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है.दुकानदारों में आक्रोश, ब्यूटी पार्लर से भी कैश ले गये
जिन तीन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें जमजम कलेक्शन, दीपक टेक्सटाइल और अलीशा ब्यूटी पार्लर शामिल हैं. जमजम कलेक्शन से 42 हजार रुपये और अलीशा ब्यूटी पार्लर से भी कुछ नकद की चोरी हुई है. घटना के बाद हथुआ मार्केट स्थित दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों ने पुलिस से जल्द-से-जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. दुकानदारों का आरोप है कि रात में पुलिस अगर ठीक से गश्ती करे, तो चोरी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है