Robbery in Bihar: बिहार के नौलखा मंदिर में लूट, पुजारी का बेटा और भतीज अरेस्ट
Robbery in Bihar: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी थी. जख्मी गार्ड को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. विशेष जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
By Ashish Jha | May 21, 2025 10:36 AM
Robbery in Bihar: नालंदा. राजगीर के श्वेतांबर धर्मशाला के कार्यालय से लुटेरों ने नौलखा मंदिर की 3 दान पेटी में रखे रुपये लूट लिये थे. विरोध करने पर नाईट गार्ड को धारदार हथियार के वार से जख्मी कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गये 8 लाख 5 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद किये हैं. एसपी भारत सोनी ने पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर ही लूट की साजिश रची गयी थी.
इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी थी. जख्मी गार्ड को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. विशेष जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य पुजारी का पुत्र पुरी गांव निवासी विनीत कुमार, भतीजा परमीत तिवारी, धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर उपाध्याय टोला निवासी बच्चन उपाध्याय, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी कन्हैया कुमार व हीरा कुमार शामिल है.
पिस्तौल, 13 कारतूस और एक बाइक बरामद
एसपी भारत सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से नकद रुपये के अलावा एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल व एक चाकू भी बरामद किया गया है. आरोपितों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. छापेमारी टीम में डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रमण कुमार आदि शामिल थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.