संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-14बी स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दिनदहाड़े भीषण डकैती हुई. इस दौरान प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू से पिस्टल के बल पर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये लूट लिये. बदमाश छह-सात की संख्या में थे और लूटपाट करने के बाद बाइक और कार से न्यू बाइपास से अनिसाबाद की ओर निकल गये. जिस चार मंजिले रतन कॉम्प्लेक्स में रियल एस्टेट का कार्यालय है, वह महेश कुमार का है. कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में है.मकान को गुप्ता ने किराये पर लेकर ऑफिस खोल रखा था. घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जांच की. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस संबंध में रूपसपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू कुमार के बयान पर दलाल गुप्ता, नीतीश व रवि रौशन व अन्य के खिलाफ कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें