Patna News : कंकड़बाग में जमीन का बयाना देने आये प्रोपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की लूट

कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-14बी स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय में प्रोपर्टी डीलर से पिस्टल के बल पर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये लूट लिये. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को उठाया है.

By SANJAY KUMAR SING | March 19, 2025 1:34 AM
feature

संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-14बी स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दिनदहाड़े भीषण डकैती हुई. इस दौरान प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू से पिस्टल के बल पर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये लूट लिये. बदमाश छह-सात की संख्या में थे और लूटपाट करने के बाद बाइक और कार से न्यू बाइपास से अनिसाबाद की ओर निकल गये. जिस चार मंजिले रतन कॉम्प्लेक्स में रियल एस्टेट का कार्यालय है, वह महेश कुमार का है. कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में है.मकान को गुप्ता ने किराये पर लेकर ऑफिस खोल रखा था. घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जांच की. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस संबंध में रूपसपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू कुमार के बयान पर दलाल गुप्ता, नीतीश व रवि रौशन व अन्य के खिलाफ कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है.

सभी बदमाशों की पहचान हुई

कार मालिक सहित चार को पुलिस ने उठाया

पुलिस ने इस मामले में खगौल से कार मालिक प्रकाश कुमार, पटना सिटी से दलाल मुकेश कुमार सहित चार को उठाया है और पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार प्रकाश की कार से ही उसका भतीजा व अन्य लुटेरे रियल एस्टेट के कार्यालय में पहुंचे थे. यह जानकारी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हाथ लग गयी. साथ ही जांच में यह भी बात सामने आयी कि जिस जमीन की डीलिंग हो रही थी, उसमें दलाल की भूमिका में गुप्ता, नीतीश और रवि रौशन थे. पुलिस गुप्ता, रवि रौशन, नीतीश सहित अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

बनायी गयी विशेष टीम, खगौल, दानापुर व फुलवारीशरीफ और रूपसपुर में छापेमारी

जगनपुरा में एक प्लॉट की 1.75 करोड़ में हुई थी डीलिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version