संवाददाता, पटना : आइजीआइएमएस में रोबोटिक सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सब कुछ ठीक रहा, तो 16 अगस्त से संस्थान में रोबोट मशीन से सर्जरी का शुभारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए संस्थान में अलग से रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित की जा रही है, जिससे सरकारी अस्पतालों में भी अत्याधुनिक तकनीकों से जटिल सर्जरी संभव हो सकेगी. वहीं, जानकारों की मानें, तो उद्घाटन के साथ-साथ रोबोटिक सर्जरी के तय शुल्क पर भी काफी मंथन किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो संस्थान में लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के तर्ज पर आइजीआइएमएस में रोबोटिक सर्जरी के शुल्क तय करने की चर्चा की गयी है. तय शुल्क को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा, विभाग से मुहर लगते ही फीस भी जल्द तय कर दी जायेगी. इसके बाद फीस तय करने के लिए आदेश जारी किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें