रोहिणी आचार्य का तीखा वार
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाया, लिखा, “खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जमकर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा, उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का. खुद करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला!”
आरजेडी ने भी किया हमला
आरजेडी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से चिराग पासवान के डांस का वीडियो शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा, “और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है!”
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
शक्ति सिंह यादव बोले- दोहरा रवैया क्यों?
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने भी गोदी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “तेज प्रताप करें तो गुंडई और उनके मालिक करें तो संस्कार? बुरा न मानो होली, लेकिन बुराई न फैलाओ!” तेज प्रताप यादव के डांस विवाद के बाद अब एनडीए बनाम आरजेडी की जुबानी जंग और तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गर्मा रहा है.