तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब कैसे पहुंचा ट्रक? रोहिणी ने साजिश की आशंका जताकर उठाए ये सवाल…

Bihar News: तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी में एक बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस हादसे के पीछे साजिश होने की आशंका जतायी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 7, 2025 6:29 PM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क हादसे का शिकार बनने से बाल-बाल बच गए. एक बेलगाम ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में कई सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा उनसे महज पांच फीट की दूरी पर हुआ. अगर बैलेंस बिगड़ता तो वो भी इस हादसे का शिकार बन सकते थे. इस सड़क हादसे का जिक्र करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

रोहिणी ने उठाए सवाल

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने इस हादसे को तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही बताते हुए उनके प्रति चिंता जाहिर की. रोहिणी ने घटना की जांच की मांग करते हुए पूछा कि काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फिट की दूरी पर ट्रक कैसे पहुंचा?

ALSO READ: Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

रोहिणी ने आशंका जतायी…

रोहिणी ने आशंका जताते हुए पूछा ‘कहीं ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा में कोताही-लापरवाही जानबूझ कर बरती गयी और मंशा तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की थी.?’ रोहिणी ने लिखा कि- ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है , पूर्व में भी ऐसी घटना तेजस्वी के काफिले के साथ हो चुकी है .

तेजस्वी इस सड़क हादसे पर क्या बोले?

वहीं इस घटना के बाद जख्मी जवानों से मिलने रात में ही हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया कि वो मधेपुरा से वापस लौट रहे थे. अन्य लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे. इस दौरान एक बेलगाम ट्रक ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो महज पांच फीट की दूरी पर थे. अगर नियंत्रण बिगड़ता तो वो भी शिकार हो सकते थे. उन्होंने बताया कि चालक ट्रक लेकर भाग रहा था लेकिन सूचना मिलने पर प्रशासन ने उस ट्रक को पकड़ लिया. तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर उ कि दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कोई बड़ी बात नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version