‘रोहित शर्मा ईमानदारी से देश के लिए खेलते हैं…’ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
Rohit Sharma: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने 'X' पर रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी और अप्रभावी कप्तान कहा था. उन्होंने लिखा था, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं."
By Paritosh Shahi | March 4, 2025 2:28 PM
Rohit Sharma: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए. ऐसे बयानों से बचना चाहिए. नित्यानंद राय ने कहा कि फिटनेस सबके लिए जरूरी है, चाहे वह क्रिकेट का खिलाड़ी हो या अन्य कोई हो, लेकिन कांग्रेस का भाव गलत होता है. अगर उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा का फिटनेस ठीक होना चाहिए तो उनसे बैठकर बातचीत करनी चाहिए. ऐसे सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहिए.
समाप्त हो चुकी है कांग्रेस
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि वैसे खिलाड़ी, जिसने ईमानदारी से इस देश के लिए खेला है, उसे ऐसे शब्दों से अपमानित करना शोभा नहीं देता है, जैसा कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस अपने पेट को इतना बेढब कर ली है और दिमाग को इतना बदतमीजी से भर चुकी है कि उनके नेताओं को अनाप-शनाप कहने के अलावा कुछ सूझता नहीं है. कांग्रेस समाप्त हो चुकी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए पेश बजट को विकास और जनकल्याण उन्मुखी बजट बताया है.
गिरिराज सिंह ने भी साधा निशाना
रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता के टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में बहुत उपलब्धि हासिल की है. उन्हें पता है कि कैसे फिट रहना है. लोग दूसरे पर कम ज्ञान दें और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें. वे रोहित शर्मा के फिटनेस की चिंता नहीं करें.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.