Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर एक डेटा सामने आया है. जिसके अनुसार रैयतों से स्वघोषणा करने के मामले में अब तक रोहतास जिला पहले नंबर पर है, वहीं गया जिला दूसरे नंबर पर है. रोहतास जिले में तीन लाख 93 हजार 783 स्वघोषणा के लिए प्रपत्र-2 प्राप्त हुये. वहीं गया जिले में दो लाख 95 हजार 970 प्रपत्र-2 स्वघोषणा के लिये प्राप्त हुये हैं.
भोजपुर जिले ने नीचे से किया टॉप
भोजपुर जिले में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर कुल 33 हजार 355 स्वघोषणा ही अब तक प्राप्त हुए हैं, इसका स्थान सबसे नीचे यानी 38वें नंबर पर है जबकि पूर्वी चंपारण में 34 हजार 594 स्वघोषणा प्राप्त हुये हैं, यह नीचे से दूसरे स्थान पर है. यह जानकारी भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने ऑनलाइन माध्यम से सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद दी है. उन्होंने सभी जिलों को ज्यादा से ज्यादा रैयतों से संपर्क कर उन्हें स्वघोषणा अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है.
लंबित कार्यों के निष्पादन का आदेश
जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त स्वघोषणा की संख्या 37 लाख 98 हजार 514 है. इनमें से दो लाख 49 हजार 847 आवेदन ऑफलाइन माध्यम से शिविरों में प्राप्त हुये हैं जिन्हें ऑनलाइन किया जाना है. अबतक कुल 15 लाख 55 हजार 293 रैयतों ने अपने कागजातों को ऑनलाइन अपलोड किया है जबकि 19 लाख 93 हजार 374 आवेदन सर्वे शिविरों में ऑफलाइन मोड में प्राप्त हुए हैं लेकिन सर्वे कर्मियों ने उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर ऑनलाइन कर दिया है. बैठक में पहले चरण के 20 जिलों के कार्य की प्रगति देखी गई. इसमें खासकर खानापुरी, प्रारूप प्रकाशन और लगान निर्धारण के लिए बचे मौजों की समीक्षा की गई. लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश बंदोबस्त पदाधिकारियों को दिया गया.
ग्राम सभा की समीक्षा
इस बैठक में सभी 38 जिलों के 534 अंचलों के सभी गांवों में ग्राम सभा की स्थिति की समीक्षा की गई. इसमें जानकारी मिली कि सूबे के जिन 42445 मौजों में सर्वे हो रहा है उसमें 42287 मौजों में ग्राम सभा हो चुकी है. वहीं निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मौजों की संख्या 39822 है बाकि मौजों को भी वेबसाइट पर जल्द अपलोड करने का निर्देश निदेशक द्वारा दिया गया. साथ ही सभी अंचलों में तेरीज या खतियान लेखन की भी जिलावार समीक्षा की गई. सभी जिलों को मिलाकर कुल 9889 गांवों का खतियान लिखने का काम पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 24739 मौजों में खतियान लेखन का काम जारी है. बाकि मौजों में भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा.
दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले मंगलवार तक वेतन भुगतान का निर्देश
समीक्षा के दौरान भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक ने सभी सर्वे कर्मियों का वेतन दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले मंगलवार तक हर हाल में भुगतान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. सभी जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों ने बताया कि नवनियुक्त कर्मियों का बैंक में अकाउंट खुल गया है, निदेशालय से आवंटन प्राप्त है, भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. अगले एक दो दिन में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
Bihar Trending Video
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान