Rojgar Mela Bihar: पटना समेत 5 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, अभी नोट कर लें तारीख और जगह

Rojgar Mela Bihar: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देशन में राज्य के 5 शहरों में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. जानिए यह मेला कब और कहां लगने जा रहा है.

By Anand Shekhar | December 8, 2024 7:29 AM
an image

Rojgar Mela Bihar: बिहार के वैसे युवाओं के लिए राज्य सरकार बेहतरीन मौका लेकर आई है ज पढे लिखे होने के बावजूद बेरोजगार हैं. 9 से 17 दिसंबर के बीच पटना सहित राज्य के पांच जिलों में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 लगने जा रहा है. यह आयोजन शर्म संसाधन व द्वारा किया जा रहा है. जिसमें शामिल होकर बेरोजगार युवक निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं.

पटना में 17 दिसंबर को रोजगार मेला

पटना जिले के दीघा स्थित सरकारी आईटीआई में 17 दिसंबर को जिला स्तरीय रोजगार-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में भाग लेकर तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले युवा निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इस आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक फोन नंबर 8825274020 पर संपर्क कर सकते हैं.

अन्य जिलों में कब और कहां लगेगा मेला

  • भोजपुर में 9 दिसंबर को जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला लगेगा. यह आयोजन आरा के ब्लॉक रोड कृषि भवन में होगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 9471232142 है.
  • 10 दिसंबर को जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. अधिक जानकारी 7004971954 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है.
  • लखीसराय के नया बाजार स्थित केआरके प्लस टू हाई स्कूल मैदान में 11 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए 6207083776 पर संपर्क करें.
  • जहानाबाद के गांधी मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए 06114356978 पर संपर्क करें.

कहां करें रजिस्ट्रेशन

रोजगार मेला सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा. कार्यक्रम स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी. विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित जिले के रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Also Read : किसी के बहकावे में न आए छात्र, BPSC की बातों का रखे ख्याल, नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर बोले सम्राट चौधरी

Also Read : मुजफ्फरपुर में शिक्षक से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, चलती बाइक में ठोकर मारकर बैग उड़ाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version