IRCTC घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज भी सुरक्षित रखा फैसला, लालू-राबड़ी समेत पांच पर है आरोप  

IRCTC Tender Case: IRCTC होटल घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत ने फैसले की अगली तारीख 5 अगस्त निर्धारित की है. कोर्ट ने इससे पहले भी गत 29 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

By Rani | July 23, 2025 12:53 PM
an image

IRCTC Tender Case: IRCTC होटल घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत ने फैसले की अगली तारीख 5 अगस्त निर्धारित की है. कोर्ट ने इससे पहले भी गत 29 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. CBI के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की तरफ से कहा गया था कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे के पुरी और रांची स्थित BNR होटल को IRCTC को ट्रांसफर किया था.

टेंडर प्रोसेस में हेरा-फेरी का मामला

इन्हें रख-रखाव के लिए लीज पर देने की योजना थी. इस कड़ी में इसका टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दिया गया था और टेंडर प्रोसेस में हेरा-फेरी हुआ था. टेंडर की यह पूरी प्रक्रिया IRCTC के तत्कालीन MD पीके गोयल के द्वारा की गई थी. बता दें कि 17 जुलाई 2017 को CBI ने लालू समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद विनय कोचर समेत अन्य आरोपियों के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला था.

3 एकड़ जमीन लेने का आरोप

इस मामले में CBI के अनुसार रेल मंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने 2005-06 में कोचर बंधुओं को IRCTC के 2 होटल (रांची, पुरी) लीज पर दिलाए थे. जिसके बदले पटना में 3 एकड़ जमीन ली थी. यह जमीन कोचर बंधुओं ने सरला गुप्ता की कंपनी को बेची थी. उसके बाद फिर इस कंपनी का मालिकाना हक राबड़ी और तेजस्वी की कंपनी के पास आ गया था. बता दें कि इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

7 साल की सजा का प्रावधान

बता दें कि ट्रायल के दौरान अगर CBI की तरफ से अदालत में पर्याप्त सबूत और गवाह प्रस्तुत किए गए होंगे तो आरोपी को 7 साल तक की सजा मिल सकती है. इस मामले में तेजस्वी यादव भी संकट के घेरे में फंस सकते हैं. जान लें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव साल 2019 से जमानत पर हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना में यहां जल्द शुरू होगा बस स्टैंड का निर्माण, इन जिले के लोगों की दूर होगी टेंशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version