नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को लोकसभा में अपनी ही सरकार के भीतर संवादहीनता की स्थिति होने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी स्थिति को देखकर उनका दिल रोता है.
सदन में वायुयान संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए रूडी ने कहा कि पायलटों को विदेशों में प्रशिक्षण देने के लिए 50 करोड़ डॉलर धनराशि सालाना खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में केवल 250 पायलटों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जबकि देश को सालाना एक हजार पायलटों की जरूरत है. उन्होंने कहा, ”दिक्कत यह है कि विमानन सेक्टर की दिक्कतों को कहीं भी कोई जानना नहीं चाहता. कोई जानना तो चाहे, बात तो करे… दिल रोता है.” प्रधानमंत्री जिस लगन के साथ अपनेआप को देश के लिए खपाना चाहते हैं, हम भी वैसे ही खुद को देश के लिए खपाने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ”हमें संसद का 30 साल का अनुभव है. अब तो रिटायर होने का वक्त है. राजनीतिक कैरियर के अपने अंतिम पांच साल में हम हैं. 30 साल बहुत होते हैं.” रूडी ने कहा कि वह ये सब इसलिए कह रहे हैं कि शायद कोई सुने. संवाद नहीं है. इससे पूर्व उन्होंने पटना हवाई अड्डे के संबंध में कहा कि वहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की जरूरत थी और वह एक बड़ा विमानन हब बन सकता था, लेकिन वहां 4700 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है, जिससे एक फीसदी संचालन लाभ मिलेगा, जो कि धन की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सरकार से पिछले छह महीने से बात करना चाह रहे हैं. सरकार में विमर्श का अभाव है, अनुभवी लोगों की अनदेखी की जा रही है.
मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में चर्चा करते हुए सारण जिले के प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पर्यटन सुविधा के विकास की बात उठायी थी. उन्होंने सदन में कहा था कि पर्यटन मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है. प्रसिद्ध सोनपुर मेला समेत पूरे सारण क्षेत्र में पर्यटन सुविधा के विकास के लिए पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने व्यक्तिगत तौर पर कहा है कि 50 करोड़ योजना की पहल की जायेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान