Sad: दरभंगा के पोखर में डूबा पांच साल का मासूम, बक्सर में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sad: दरभंगा के पोखर में पांच साल के मासूम की डूबकर मौत हो गयी. वहीं बक्सर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 29, 2025 9:31 PM
an image

Sad: दरभंगा के कमतौल राढ़ी उत्तरी पंचायत के खजूरवाड़ा वार्ड चार निवासी राजकुमार सहनी के पांच वर्षीय पुत्र आर्यन की मौत शनिवार के अपराह्न करीब तीन बजे पोखर में डूबने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पिता राजकुमार सहनी ने बताया कि जटियाही पोखर के समीप बच्चों के साथ आर्यन खेल रहा था, इस दौरान फिसल कर पोखर में चला गया. साथ खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर लोग जुटे. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी.

घटना-2: बक्सर में डूबने से किशोर की मौत

बक्सर जिले के सिमरी में शनिवार की सुबह एक किशोर की गंगा नदी के भागड में डूबने से मौत हो गयी. मृतक तिलकराय के हाता थाना क्षेत्र के अभिलाख के डेरा गांव निवासी बताया जा रहा है. मृतक की पहचान विवेक कुमार पिता परमात्मा बिंद के रूप मे हुई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह विवेक भागड़ में स्नान करने गया था इसी बीच गहरे पानी के चपेट मे चला गया, जिस वजह से किशोर की मौत हो गई. हालांकि की उस वक्त भागड़ में कुछ अन्य लोग भी स्नान कर रहे थे, जिनकी नजर डुबते हुए किशोर पर गया तथा उनके द्वारा बचाने का हर संभव कोशिश किया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका.

परिजनों मे मचा कोहराम

घटना की सूचना पाकर परिजन भागे दौडे़ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. किशोर की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण रोते विलखते परिजनों को ढांढस बंधा रहे रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी.

Also Read: Exclusive: बिहार में ऑनलाइन गेम खेलने की लत बच्चों कर रही बीमार, इन खेलों में हिंसा ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version