Lalu Yadav: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है. वार-पलटवार का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में बीते दिनों राजद सुप्रमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद सत्ता पक्ष लगातार उनपर पलटवार कर रही है. दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद लालू यादव ने रेलवे को दोषी ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है. कुंभ फालतू है. अब इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू सनातन पर चोट पहुंचाने वाले हैं. ये वही हैं, जिन्होंने अयोध्या राम जन्मभूमि पर शौचालय बनाए जाने का बयान दिया था, इनको जवाब जनता देगी. बता दें, साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची थी. वहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी दी.
संबंधित खबर
और खबरें