Patna News : गश्ती में लापरवाही पर पांच दारोगा समेत 16 पुलिसकर्मियों का वेतन कटा

गश्ती में ड्यूटी के दाैरान लापरवाही बरतने वाले पांच एसआइ, आठ एएसआइ और तीन सिपाहियों का एक-एक दिन का वेतन काट दिया गया है.

By SANJAY KUMAR SING | August 4, 2025 1:58 AM
an image

संवाददाता, पटना : गश्ती में ड्यूटी के दाैरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई हुई है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पांच एसआइ, आठ एएसआइ और तीन सिपाहियों का एक-एक दिन का वेतन काट दिया गया है. टाउन एएसपी माेहिबुल्लाह अंसारी देर रात गश्ती की जांच करने के लिए सादी वर्दी में निकले थे. करीब तीन घंटे में एएसपी फुलवारीशरीफ के खुजाई इमली, गर्दनीबाग के अनीसाबाद व चितकाेहरा, एयरपोर्ट, गांधी मैदान के जेपी गाेलंबर, काेतवाली थाने के आयकर गाेलंबर और एसकेपुरी थाना के माेहिनी माेड़ पर पहुंचे. उन्हें किसी पुलिसकर्मी ने नहीं राेका और न टाेका. एएसपी ने इसकी रिपाेर्ट एसएसपी कार्तिकेय शर्मा काे दे दी. उसके बाद एसएसपी ने खुजाई इमली पर तैनात एसआइ मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सरस्वती के अलावा एएसआइ सावन कुमार, अमरदीप कुमार और सिपाही शिव बच्चन कुमार, गर्दनीबाग के अनीसाबाद माेड़ पर एसआइ हैदर अली और चितकाेहरा पर तैनात एएसआइ दयाशंकर पाठक, हवाई अड्डा के पास डायल 112 में तैनात एएसआइ रंधीर कुमार, काेतवाली के आयकर गाेलंबर पर तैनात सिपाही राधेश्याम और रामू कुमार राम, एसकेपुरी के माेहिनी माेड़ पर तैनात एएसआइ श्रीकांत मिश्र व याेगेंद्र कुमार और गांधी मैदान के जेपी गाेलंबर पर तैनात एसआइ संजय कुमार और एएसआइ भूपेंद्र कुमार का एक-एक दिन का वेतन काट दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version