Good News: बिहार के 13 हजार भूमि सर्वेक्षण कर्मियों को मिला दिवाली गिफ्ट, वेतन में 10000 तक की हुई बढ़ोतरी

Good News: बिहार भूमि सर्वेक्षण में लगे संविदकर्मियों को राज्य सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. इन संविदकर्मियों के वेतन में 4000 रुपए से लेकर 10000 तक की बढ़ोतरी की गई है.

By Anand Shekhar | October 30, 2024 8:08 PM
an image

Good News: बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के काम में लगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को राज्य सरकार ने दीपावली से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी दी है. उन सभी के वेतन में चार हजार से 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे 13 हजार से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा.

6 कैटेगरी के कर्मियों की बड़ी सैलरी

जिन लोगों की सैलरी बढ़ी है, उसमें छह कैटेगरी के अधिकारी और कर्मी शामिल हैं. इन सभी को बढ़े मानदेय का लाभ एक अगस्त 2024 से मिलेगा. इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है.

किसकी कितनी बढ़ी सैलरी

जारी आदेश के अनुसार संविदा पर कार्यरत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55 हजार रुपये बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो का मानदेय 32 हजार रुपये बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 27 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण लिपिक का मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये, अमीन (अमानत, सर्वेयर) का मानदेय 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और संविदा मोहर्रिर का मानदेय 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Diwali Muhurat Trading 2024 बाजार के व्यापारियों के लिए यह क्यों खास है,जानें तिथि और समय

क्या कहते हैं अधिकारी

विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है. अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को संपन्न करेंगे. सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को इस अवसर पर बधाई दी है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version