Good News: बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के काम में लगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को राज्य सरकार ने दीपावली से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी दी है. उन सभी के वेतन में चार हजार से 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे 13 हजार से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा.
6 कैटेगरी के कर्मियों की बड़ी सैलरी
जिन लोगों की सैलरी बढ़ी है, उसमें छह कैटेगरी के अधिकारी और कर्मी शामिल हैं. इन सभी को बढ़े मानदेय का लाभ एक अगस्त 2024 से मिलेगा. इसे लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है.
किसकी कितनी बढ़ी सैलरी
जारी आदेश के अनुसार संविदा पर कार्यरत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55 हजार रुपये बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो का मानदेय 32 हजार रुपये बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 27 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण लिपिक का मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये, अमीन (अमानत, सर्वेयर) का मानदेय 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और संविदा मोहर्रिर का मानदेय 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Diwali Muhurat Trading 2024 बाजार के व्यापारियों के लिए यह क्यों खास है,जानें तिथि और समय
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है. अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को संपन्न करेंगे. सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को इस अवसर पर बधाई दी है.
Trending Video
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान