सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द हो शुरू : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द कराने को कहा है.

By RAKESH RANJAN | July 11, 2025 1:54 AM
an image

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द कराने को कहा है. गुरुवार को राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां चल रहे विकास कार्यों और राजगीर को वैकल्पिक संपर्कता देने वाले पथों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये. पटना से राजगीर जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने नालंदा जिला में प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ निर्माण के एलाइनमेंट का सालेपुर मोड़ और बेलऊआ में स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रस्तावित पथ के एलाइनमेंट में पड़ने वाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पथ बनेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस पथ का कार्यारंभ जल्द शुरू कराने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बनने से पटना से राजगीर जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने हसनपुर में निर्माणाधीन डायवर्सन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. जायजा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल परिसर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसमें खिलाड़ियों तथा दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं, मीडिया गैलरी के साथ ही हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है. अधिकारियों के साथ की बैठक: मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण के बाद राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राजगीर में चल रहे विकास कार्यों, राजगीर को संपर्कता देने वाले वैकल्पिक पथों के निर्माण तथा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति व अपडेट स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version