जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत

बिहार के समस्तीपुर निवासी एक युवक को खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. पाकिस्तानी लड़की से दोस्ती करके उससे चैटिंग करने के सबूत एजेंसी के हाथ लग गए हैं. युवक के घर पर पहरा कड़ा कर दिया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 30, 2025 6:14 AM
an image

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के सिहमा गांव निवासी सुनील कुमार राम खुफिया एजेंसियों के रडार पर चढ़ा है. पाकिस्तान से साठगांठ और जासूसी के संदेह मे पंजाब के बठिंडा में खुफिया एजेसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. सूत्र बताते हैं कि बठिंडा मे मोची का काम करने वाले सुनील के मोबाइल से एक पाकिस्तानी लड़की के साथ व्हाट्सएप चैट के सबूत मिले हैं. इसने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर किया है.

ग्रामीणों ने क्या बताया…

हालांकि इस संबंध मे एसपी अशोक मिश्रा ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक सुनील ने बठिंडा में आलिशान बंगला बनवाया है. सिहमा में भी उसका बड़ा घर है. एक मोची की आय से इतनी संपत्ति बनना संदेह के घेरे में है.

ALSO READ: IAS संजीव हंस ने ली थी 1 करोड़ की रिश्वत! बिहार की जेल में बंद अफसर पर ED का एक और आरोप

गुस्सैल नेचर का है सुनील, ग्रामीणों का दावा

गांव वालों का कहना है कि सुनील का व्यवहार आक्रामक था. गांव आने पर वह 7-8 बाहरी लोगों के साथ दिखता था. उनके साथ उसका उठना- बैठना संदिग्ध था.

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

ग्रामीणों की मानें तो वह कई हथियार रखता था. सुरक्षा एजेसियां जांच कर रही है कि सुनील की गतिविधियां कब से चल रही थी. क्या उसका पहलगाम आतंकी हमले से भी कनेक्शन था. इसकी जांच होगी. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सुनील के घर और बठिंडा स्थित बंगले की तलाशी शुरू कर दी है. उसके मोबाइल और अन्य उपकरणों से कई अहम सुराग मिले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version