समस्तीपुर में नाव हादसा: बीच गंगा में नाव टापू से टकराई, कई शिक्षक जख्मी

समस्तीपुर नाव में सवार कुछ शिक्षकों ने कहा कि ठंड के मौसम में घना कुहासा के कारण गंगा नदी में अक्सर नाव हासा की घटना होती रहती है. शिक्षकों प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर नाव से विद्यालय पहुंचना पड़ता हैं.

By RajeshKumar Ojha | November 28, 2024 1:26 PM
an image

समस्तीपुर से अभी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. इसमें सवार कई शिक्षक जख्मी हो गयी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्तीपुर के रसलपुर घाट से गंगा पार जाने के दौरान गंगा नदी में यह हादसा हुआ है. जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार नदी में घने कुहासे के कारण नाव टापू से टकराई गयी है.

नाव से ही सलपुर घाट से दर्जनों शिक्षक गंगा पार कर ड्यूटी करने के लिए प्रतिदिन जाते हैं. इसी कड़ी में आज भी शिक्षक ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी क्रम में नाव टापू से जा टकराई, जिस वजह से हादसा हो गया. इस घटना में कई शिक्षक जख्मी हो गए हैं.

एक महिला शिक्षक के पैर में भी गंभीर चोट की सूचना है. इस पूरे मामले की जानकारी नाव पर सवार शिक्षकों ने ही किसी तरह से दी. नाव में सवार शिक्षकों के नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि रसलपुर गंगा घाट से उसे समस्तीपुर जिले के क्षेत्र में स्थित विद्यालय जाने के लिए गंगा के अतिरिक्त दूसरा कोई और रास्ता नहीं है.

ठंड के मौसम में घना कुहासा होने पर अक्सर हम लोगों को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है. शिक्षक जान जोखिम में डालकर हर प्रतिदिन नाव से विद्यालय पहुंचते हैं. नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नाव को शिक्षकों ने ही मिलकर ठीक किया और फिर दोबारा उस पर बैठकर गंगापार पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version