प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान जनसभा के लिए भागलपुर पहुंचे भाजपा के दो दिग्गजों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बातचीत करते दिख रहे हैं. बिहार चुनाव की रणनीति पर बात हो रही है. लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बयान देने से क्या फायदा से नुकसान हो सकता है, आपसी बातचीत के दौरान उसी मुद्दे पर सभी नेता आपस में चर्चा करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर अब RJD ने भी पलटवार शुरू कर दिया है.
भाजपा नेताओं की बातचीत का वीडियो वायरल
दरअसल, भागलपुर में किसान सम्मान जनसभा का आयोजन सोमवार को हुआ. भाजपा समेत एनडीए के दिग्गज करीब महीने भर से इस किसान सभा के लिए कमर कस कर तैयारी में जुटे थे. भागलपुर के सर्किट हाउस में रोज सियासी दिग्गजों का कैंप लग रहा था. सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसे एकतरह से भाजपा की ओर से अघोषित चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है.
ALSO READ: PHOTOS: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का ये अंदाज भी देखिए, भागलपुर रैली से निकला बड़ा सियासी संदेश
राजद का क्या है दावा?
वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लालू यादव और तेजस्वी यादव पर प्रतिक्रिया देने के मायने पर चर्चा कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं राजद का दावा है कि इस वीडियो में सम्राट चौधरी कह रहे हैं- ‘तेजस्वी यादव के खिलाफ ज्यादा बोलने से नुकसान होगा. इसलिए हमलोगों (BJP) को तेजस्वी पर ज्यादा हमला नहीं करना है. ‘
क्या तेजस्वी के बदले लालू को टारगेट करेगी भाजपा?
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने ट्वीट कर लिखा कि सम्राट चौधरी के इतना बोलते ही गिरिराज सिंह ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली. दरअसल, वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेजस्वी यादव से ज्यादा लालू यादव को टारगेट करने की रणनीति पर बात हो रही है. हालांकि वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से राजनीति गलियारे का तापमान जरूर चढ़ा हुआ है.
(नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है)