Video: महाकुंभ भगदड़ पर भाजपा और जदयू ने जताया दुख, बताया इस वजह से हुई घटना
Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मच गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने दुख जताया है. घटना पर क्या कहा वीडियो में देखिए.
By Abhinandan Pandey | January 29, 2025 11:21 AM
Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मच गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना संगम तट पर हुई, जहां लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए जमा हुए थे. इस हृदय विदारक घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान आया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस विषय को काफी गंभीरता से देख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वे चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में इस बार कमल का फूल जरूर खिलेगा. पूर्वांचल के लोगों को केजरिवल ने फर्जी कहा है. उसका बदला लोग केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर के लेंगे.
वहीं इस महाकुंभ की घटना पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो चुकी थी. पहले से ही प्रशासन के लोग इस बात से चिंतित थे. उनके तरफ से बताया जा रहा था. अलर्ट किया गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.