बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट हुई तेज, सीएम नीतीश कुमार से सम्राट चौधरी ने की मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. जिसके बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 15, 2024 6:48 PM
an image

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को एनडीए की सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. कयासों के बीच शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आयी है. आज शाम को कैबिनेट विस्तार हो सकता है.

सीएम नीतीश कुमार से मिले सम्राट चौधरी

बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. पहले गुरुवार को ही कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन दोपहर बाद यह बात सामने आयी कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार अब शुक्रवार को होगा. वहीं शुक्रवार को जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की तो सियासी अटकलों को और तेजी मिली. ऐसी चर्चा है कि सम्राट चौधरी ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों के नामों की सूची सीएम नीतीश कुमार को सौंपी है. हालांकि इसका दावा भाजपा या जदयू की ओर से नहीं किया गया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि आज शुक्रवार को शाम साढ़े 6 बजे के करीब नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं.

बिहार: सीट बंटवारे के लिए महागठबंधन में जानिए क्या चल रहा, प्रत्याशियों को लेकर भी RJD-लेफ्ट ने किया मंथन

आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार..

ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को ही बिहार में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद अबतक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. पहले गुरुवार को ही इसे लेकर अटकलें तेज हुई थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भाजपा की ओर से संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार नहीं हो सकी थी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.

ALSO READ: क्या NDA से अलग होगा लोजपा का पारस गुट? मांझी की पार्टी ने मांगी JDU वाली एक सीट, जानिए ताजा हलचल..

किन चेहरों को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह..

भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस मंत्रिमंडल विस्तार में सामाजिक समीकरण को साधना चाहती है. संभव है कि इस बार कुछ नए चेहरों को भाजपा मंत्रिमंडल में जगह देगी. जबकि चर्चा है कि जदयू पुराने चेहरों को ही संभावित मंत्रियों की नयी लिस्ट में शामिल करेगी.

शनिवार को चुनाव के तारीखों की होगी घोषणा..

गौरतलब है कि शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा. चुनावी बिगुल बजने से पहले बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज है. पूर्व सीएम व एनडीए में शामिल हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी समेत एनडीए के अन्य दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार होने की बात पूर्व में कही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version