डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी काफिले के साथ अयोध्या रवाना, 22 महीने बाद उतारेंगे मुरैठा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने मुरैठा उतारने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. वो बुधवार को सारी में अपना बाल और मुरैठा अर्पित करेंगे. अयोध्या के जाने के दौरान सम्राट चौधरी रास्ते में जहां भी रुके कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया
By Anand Shekhar | July 2, 2024 6:34 PM
Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 22 महीने बाद बुधवार (तीन जुलाई) को अपना मुरैठा अयोध्या में हटाएंगे. इसके लिए डिप्टी सीएम सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अपना काफिला लेकर पटना से रवाना हो चुके हैं. इस दौरान जब वो अपने काफिले के साथ गोपालगंज पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जहां सम्राट चौधरी ने कहा कि 28 जनवरी 2024 को ही ऐलान कर दिया था कि अयोध्या जाएंगे.
बिहार के विकास के लिए करेंगे प्रार्थना
डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से फिर से मुख्यमंत्री बने, उसी दिन हमने ऐलान कर दिया था कि अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में मुरैठा को समर्पित करेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकसित हो, आगे बढ़े इसके लिए वे प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में 30 सीटें एनडीए जीती है, इसके लिए बिहार की जनता बधाई के पात्र है. उन्होंने गोपालगंज में वृक्षारोपण भी किया.
इससे पहले डिप्टी सीएम ने पटना में कहा कि हमने नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद कहा था कि अब इस मुरैठा की जरूरत नहीं है. इसे हम प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित करेंगे. लेकिन चुनाव की व्यस्तता के कारण हम नहीं जा पाए. लेकिन अब चुनाव हो चुका है. जनता ने हमें 100 में से 75 मार्क्स दिए. इसके लिए धन्यवाद. पटना से निकलने के बाद डिप्टी सीएम सोनपुर और दुबौली में भी रुके जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
बाल भी अर्पित करेंगे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी अयोध्या में मुरैठा उतारने के साथ सरयू नदी में अपने बालों को भी अर्पित करेंगे. इसके बाद वो प्रभु श्री रामलला के दर्शन और पूजन करेंगे. डिस्पति सीएम सरयू नदी आरती में भी शामिल होंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.