Bihar News: सम्राट चौधरी की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मुलाकात, बाढ़ से राहत के लिए उठाई ये मांग

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की, जहां उन्होंने बिहार की नदियों खासकर कोसी, बागमती और गंडक से उत्पन्न बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चर्चा की.

By Anshuman Parashar | September 30, 2024 8:44 PM
an image

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की, जहां उन्होंने बिहार की नदियों खासकर कोसी, बागमती और गंडक से उत्पन्न बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चर्चा की. सम्राट चौधरी ने जोर देकर कहा कि कोसी नदी पर एक नए और आधुनिक बैराज का निर्माण आवश्यक है. जो बिहार को बाढ़ के संकट से स्थायी रूप से सुरक्षित कर सके.

डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री को क्या बताया

डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नेपाल में 1962 में निर्मित मौजूदा कोसी बैराज अब 62 वर्ष पुराना हो चुका है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि बैराज की स्थिति अब बेहद जर्जर है. जो बिहार के लिए गंभीर बाढ़ का खतरा उत्पन्न कर रही है. सम्राट चौधरी ने सरकार से आग्रह किया कि नए बैराज का निर्माण भारतीय क्षेत्र में होना चाहिए, ताकि कोसी नदी के जल प्रबंधन में प्रभावी सुधार किया जा सके.

Also Read: दुर्गा पूजा अवकाश में कटौती से शिक्षकों में रोष, छुट्टी बहाल करने की मांग पर अड़े

बिहार में जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया

सम्राट चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में नेपाल के कोसी बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बिहार में जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया है. इससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार के 20 जिलों में जान-माल की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों का उपयोग कर बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन स्थायी समाधान की आवश्यकता है.

कोसी पर नए बैराज के निर्माण की मांग

इस बैठक में सम्राट चौधरी ने बताया कि कोसी पर नए बैराज के निर्माण से न केवल बाढ़ की समस्या का समाधान होगा. इससे विद्युत उत्पादन, सिंचाई, मत्स्य पालन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों की जीवन शैली में भी बदलाव आएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version