गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ आज, देश भर के संतों का जमावड़ा, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को ''''सनातन महाकुंभ'''' का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे और समापन शाम चार बजे किया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | July 5, 2025 11:58 PM
an image

– सुबह 10 बजे से कार्यक्रम और शाम चार बजे होगा समापन संवाददाता, पटना पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को ””””सनातन महाकुंभ”””” का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे और समापन शाम चार बजे किया जायेगा. श्रद्धालुओं की विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में एक भव्य और सुव्यवस्थित जर्मन हैंगर का निर्माण किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे. आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलान शर्मा की उपस्थिति भी बतौर मुख्य अतिथि रहेगी. कार्यक्रम विशाखा शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु श्रीस्वरूपानंदेन्द्र सरस्वतीजी के सानिध्य और पद्मविभूषण रामभद्राचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में होगा. इसके अलावा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुंडरीक जी महाराज, महामंडलेश्वर अरुण अवधूत गिरीजी, महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरीजी, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरिजी आदि संत मौजूद रहेंगे. शनिवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कार्यकर्ताओं को उचित निर्देश भी दिया है. मौके पर कृष्णकांत ओझा, अभिजीत कश्यप, अमरेंद्र त्रिपाठी, रवि शांडिल्य, धर्मेंद्र चौबे, धीरज कुमार पांडे, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष रजनीश कुमार एवं आयोजन से जुड़े सैकड़ों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version