Sand: पटना में जब्त 26.96 लाख सीएफटी बालू की होगी नीलामी, जानें आपको क्या करना होगा

Sand Mining: पटना में जब्त बालू की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नीलाम में बालू हासिल करने वाले नीलामधारी को बालू की ढुलाई के लिए वाहन के चालक को खनन विभाग द्वारा निर्गत प्रीपेड ई चालान निर्गत करना होगा.

By Radheshyam Kushwaha | July 2, 2025 9:26 PM
an image

कृष्ण कुमार/ Sand Mining: पटना जिले में जब्त करीब 26 लाख 96 हजार 100 सीएफटी बालू की नीलामी होगी. यह बालू पटना जिले में अलग-अलग आठ भंडारित स्थलों पर रखी गयी है. नीलामी प्रक्रिया 10 जुलाई सुबह 11 बजे पटना समाहरणालय के सभागार में खुले डाक के माध्यम से की जायेगी. यदि 10 जुलाई को नीलामी नहीं हो सकी तो 11 और 12 जुलाई को भी यह करवायी जायेगी. इस संबंध में नीलामी की आम सूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार नीलाम में बालू हासिल करने वाले नीलामधारी को बालू की ढुलाई के लिए वाहन के चालक को खनन विभाग द्वारा निर्गत प्रीपेड ई चालान निर्गत करना होगा. इसमें बालू की मात्रा और राशि भी अंकित रहेगी.

नीलामी में शामिल होने की प्रक्रिया

बालू बेचने वाले स्थल पर साइनबोर्ड लगाना होगा, जिसमें नीलामधारी का नाम, पता, नीलामी अवधि, स्थानीय प्रबंधक का नाम, पता एवं विक्रय मूल्य अंकित होगा. इसके साथ ही बालू भंडारण स्थल को चारों तरफ से फेंसिंग किया जायेगा और जमा बालू को तिरपाल से ढककर रखा जायेगा. नीलामधारी को धर्मकांटा और सीसीटीवी कैमरा भंडारित स्थल पर लगाना होगा. इसके साथ ही उस धर्मकांटा और सीसीटीवी कैमरा को विभागीय पोर्टल से कनेक्ट करना होगा. नीलामधारी को बिहार खनिज नियमावली, 2019 और संशोधित 2024 के नियमों और शर्तों सहित पर्यावरणीय प्रावधानों का पालन करना होगा. श्रम कानूनों के प्रावधानों के अनुसार श्रमिकों की सुविधा के लिए विश्राम, शेड, पेयजल, आदि की व्यवस्था करनी होगी. नीलामी के बाद इस बालू को बेचा जा सकेगा. इससे आम लोगों को निर्माण कार्यों के लिए बालू अधिक आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

बालू चोरी मामले में तीन आरोपितों को दबोचा

गयाजी के मानपुर मुफस्सिल थाना व एसटीएफ टीम ने बालू चोरी के मामले में तीन आरोपितों को अलीपुर पुल के पास से दबोच लिया. इसमें भदेजा गांव के विकास कुमार विश्वकर्मा, सलेमपुर के सुनील यादव समेत एक अन्य हैं. पुलिस ने बताया कि फल्गु नदी पूर्वी तट बकरी फार्म के समीप से अप्रैल माह में बालू चोरी करते 14 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया था. इसमें तीनों को आरोपित बनाया गया था. पुलिस बालू खनन मामले में दर्ज प्राथमिकी अनुसार कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: मुजफ्फरपुर के 101 इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को मिले 44 लाख, नये वित्तीय वर्ष में 52 आवेदन स्वीकृत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version