Sand Mafia: बिहार में ED की रडार पर बालू सिंडिकेट, 50 से ज्यादा बालू माफियाओं की बन रही लिस्ट
Sand Mafia: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय बालू सिंडीकेट पर लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अब दर्जन भर जिलों के 50 से अधिक बालू माफियाओं की सूची तैयार की जा रही.
By Anand Shekhar | September 29, 2024 7:26 PM
Sand Mafia: बिहार में बालू सिंडिकेट के जुड़े लोगों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा की जा चुकी है. बालू सिंडिकेट के और भी लोग इडी के रडार पर हैं. बिहार में बालू का अवैध धंधा कोई नया नहीं है यहां की दो बड़ी कंपनियां मिलकर बालू का सबसे ज्यादा व्यापार करती हैं. जिनमें ब्रॉडसन सन्स और आदित्य मल्टीकाम प्रमुख हैं. इन दो कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने राज्य में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया और यहां बाकायदा बालू का सिंडिकेट बना लिया था. इस सिंडिकेट की वजह से सरकार के राजस्व की बड़ी चोरी की जा रही थी.
लंबे से कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा ईडी
बालू के इस अवैध धंधे के इडी लंबे समय से अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. 28 सितंबर को धनबाद के बालू कारोबारी अजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले इसी महीने के 19 सितंबर को केंद्रीय एजेंसी ने सिंडिकेट के एक सदस्य पुंज सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले में इडी ने पहले ही मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सतीश कुमार सिंह और जगनारायण सिंह समेत अन्य को जेल भेज चुकी है.
दर्जन भर जिलों के 50 से अधिक बालू माफियाओं की सूची हो रही तैयार
बिहार में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ जांच एजेंसियों की सख्ती बढ़ती जा रही है.एक ओर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) लगातार ब्राडसन कमोडिटीज प्रा. लि और आदित्य मल्टीकाम जैसी बालू कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है वहीं अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने भी जिलावार बालू माफिया पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाई है. फिलहाल आधा दर्जन जिलों के 50 से अधिक बालू माफियाओं की सूची तैयार की जा चुकी है. जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है.
210 करोड़ के राजस्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए थे पुंज सिंह
इडी ने 210 करोड़ के राजस्व चोरी के आरोप में पटना से बालू के अवैध धंधे में 19 सितंबर को ब्राडसन के पूर्व प्रबंध निदेशक पुंज सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद निदेशालय के स्तर पर विभिन्न जिलाधिकारियों से जिलावार बालू के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. सूत्र बताते हैं कि इडी की इस कार्रवाई के पहले ही आर्थिक अपराध इकाई की ओर से भी विभिन्न जिलाधिकारियों और जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों से बालू के अवैध धंधेबाजों का ब्योरा तलब किया गया था.
सूत्रों की माने तो जिलों ने इओयू को जो सूची मुहैया कराई है उसमें भोजपुर, औरंगाबाद के नौ-नौ, पटना के 13, रोहतास, सारण के आठ-आठ, बांका और गया के तीन से चार बालू माफिया के नाम सौंपे गए हैं. इन सभी पर अवैध तरीके से बालू खनन कर सरकार के राजस्व चोरी के आरोप हैं. इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब इओयू इन पर कार्रवाई करने और शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की माने तो बालू माफिया पर दो तरफा कार्रवाई होगी. एक ओर प्रवर्तन निदेशालय का डंडा चलेगा तो दूसरी ओर इओयू इन पर शिकंजा कसेगी.
इस वीडियो को भी देखें: टूटा चंपारण तटबंध, मची अफरा-तफरी
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.