जदयू नेता संजय झा ने बिहार चुनाव पर किया बड़ा दावा, तेजस्वी यादव के बयान पर दिया ये जवाब…

Bihar Politics: जदयू नेता संजय झा ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आगामी बिहार चुनाव को लेकर भी दावे किए हैं. दिल्ली चुनाव से बेहतर परिणाम की बात उन्होंने की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 10, 2025 12:29 PM
an image

दिल्ली चुनाव परिणाम में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने के बाद बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. एनडीए के नेताओं ने ताल ठोका है कि ऐसा ही कुछ संदेश बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा. वहीं दूसरी ओर राजद समेत विपक्षी दलों ने बिहार में अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. एनडीए शासनकाल के दौरान हुए कामों की तुलना महागठबंधन सरकार में हुई कामों से करते हुए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. जिसपर जदयू के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार किया है.

संजय झा ने तेजस्वी को दिया जवाब

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही लोग बिहार को 20 साल से समझ पा रहे हैं. संजय झा ने कहा कि वे (तेजस्वी यादव) सही कह रहे हैं कि बिहार के लोग पुराने दौर में लौटना नहीं चाहते. उनकी (RJD) सरकार में जैसी बिहार की स्थिति थी उस बिहार में लोग लौटकर नहीं जाना चाहते.

ALSO READ: बिहार के सीमांचल को साधेंगे देश के एक और दिग्गज नेता, 20 साल बाद आ रहे पूर्णिया, किसकी बढ़ेगी टेंशन?

संजय झा ने बिहार चुनाव के लिए किया दावा

संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव और बिहार में हुए उपचुनाव के चुनाव में भी दिख चुका है कि बिहार के लोग क्या चाहते हैं. डबल इंजन की सरकार के कामों के स्वाद को बिहार चख रहा है. एनडीए दिल्ली से भी बेहतर स्थिति में वहां(बिहार) जीतेगी.

तेजस्वी यादव एनडीए पर बरसे

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपील किया कि 20 साल नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार को मौका दिया गया. अब उन्हें मौका दिया जाए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार में हुए कामों का जिक्र करके सवाल उठाया कि आखिर राजद के साथ आने पर ही यह सब काम क्यों हुआ. उन्होंने एनडीए की क्रेडिट को गलत करार दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version