ED Raid: आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार

संजीव हंस के बोर्ड कालोनी स्थित आवास के साथ ही दिल्ली में उनके करीबी प्रवीण चौधरी समेत दोअन्य के ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी की छापेमारी हुई. दिल्ली में हुई कार्रवाई के क्रम में जांच एजेंसी के हाथ संपत्ति में निवेश के कई अहम दस्तावेज लगे हैं.

By RajeshKumar Ojha | October 18, 2024 11:26 PM
an image

आइएस अधिकारी और उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने आज सुबह ही संजीव हंस के पटना और दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण सुराग एत्रित किए थे. इसके बाद रात में ईडी ने संजीव हंस और पूर्व विधायक संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने शुक्रवार को संजीव हंस और उनके करीबियों के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.इडी की कार्रवाई पटना में दो स्थानों पर जबकि दिल्ली में तीन स्थानों पर देर शाम तक चली. केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट में की है.

ये भी पढ़ें.. IAS Sanjeev Hans Arrested: अवैध संबंध और हवाला से पैसे ट्रांसफर के आरोप में संजीव हंस गिरफ्ता

जानकारी के अनुसार इडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. जबकि विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर इडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था.सूत्रों के अनुसार नए केस के आधार पर इडी नेआज एक बार फिर कार्रवाई को अंजाम दिया है.संजीव हंस के बोर्ड कालोनी स्थित आवास पर छापा

इडी ने पटना में संजीव हंस के बोर्ड कालोनी स्थित आवास के साथ ही दिल्ली में उनके करीबी प्रवीण चौधरी समेत दोअन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों की माने तो दिल्ली में हुई कार्रवाई के क्रम में जांच एजेंसी के हाथ संपत्ति में निवेश के कई अहम दस्तावेज लगे हैं.साथ ही बैंक में जमा नकदी की जानकारी भी मिली है. प्रवीण चौधरी जिसके यहां छापा मारा गया वह मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है. वह गुलाब यादव और संजीव हंस का करीबी है. हंस के पटना स्थित ठिकाने से क्या बरामद हुआ इस बारे में इडी फिलहाल कोई जानकारी साझा करने से बच रही है.

संजीव हंस और प्रवीण चौधरी में क्या है संबंध

दिल्ली के आनंद निकेतन के सी-35 भवन के तीसरे तले पर संजीव हंस की पत्नी और परिवार रहता है.यह फ्लैट प्रवीण चौधरी का है, जो कई बड़ी कंपनियों मसलन केईसी इंटरनेशनल, यूनिवर्सल केबल्स समेत अन्य के अंतर्गत सब-कांट्रैक्टर का काम करता है.यह मुख्य रूप से ऊर्जा विभाग के लिए वेंडर के तौर पर एक अगस्त 2024 से काम कर रहा है.

श्री चौधरी ने यह फ्लैट मार्च 2023 में 9.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन खरीददारी से पहले इस फ्लैट को देखने संजीव हंस और उनकी पत्नी कई बार गयी थी. सूत्रों का कहना है कि प्रवीण ने यह फ्लैट संजीव हंस द्वारा दिये गये पैसे से खरीदा था.संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें… 65 की प्रेमिका 35 का प्रेमी, पकड़े गए जोड़े तो प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम

आइएएस अधिकारी संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित करने के अलग-अलग मामले चल रहे हैं. जुलाई में भी संजीव और पूर्व विधायक गुलाब के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.इसके बाद पिछले महीने भी दिल्ली, पटना के साथ ही पंजाब में कुछ स्थानों पर इडी ने दबिश दी थी.संजीव हंस और उनके करीबियों के यहां पूर्व में हुई छापामारी में सोने-चांदी के जेवरात, 90 लाख नकद के साथ ही निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं.हंस के पास दिल्ली, मोहाली समेत अन्य स्थानों पर संपत्ति की जानकारी भी सामने आई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version