Sanjeev Mukhiya: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से अब जांच एजेंसी CBI पूछताछ करेगी. संजीव मुखिया को 7 दिनों के रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इससे पहले चार दिनों तक EOU ने संजीव मुखिया से पूछताछ की थी. EOU ने पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. इसके बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया. आज यानी गुरुवार को जेल से ही संजीव मुखिया की कोर्ट में पेशी हुई. सीबीआई के विशेष न्यायधीश सुनील कुमार-2 की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. बता दें, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें