Sanjeev Mukhiya: नीट पेपर लीक, सिपाही भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को ईओयू ने रिमांड पर लिया था. सोमवार को संजीव मुखिया के रिमांड की अवधि बढ़ा भी दी गई है. ऐसे में संजीव मुखिया से पूछताछ के क्रम में कई खुलासे भी हो रहे हैं. इसी क्रम में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है.
सॉल्वर गैंग में डॉक्टर भी शामिल
दरअसल, संजीव मुखिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि, पैसे के बल पर अभ्यर्थियों को नीट की परीक्षा पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग बना रखा है. यहां उसने चौंकाने वाली बात यह बताई कि, इस गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल हैं. ये सभी डॉक्टर राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में कार्यरत हैं. बता दें कि, संजीव मुखिया से पूछताछ के क्रम में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. जिसके कारण सोमवार को उसके रिमांड की अवधि दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई.
आज पूरे दिन होगी पूछताछ
अब जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को संजीव मुखिया से पूरे दिन पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद बुधवार के दिन दोपहर बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा. इधर, ईओयू सूत्रों की माने तो, जो नए बहाल डॉक्टर होते थे, उन्हें परीक्षा के दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के डमी के रूप में बिठाया जाता था. बदले में उनको करीब पांच से छह लाख रुपये दिये जाते थे. इस दौरान परीक्षा केंद्रों को भी मैनेज रखा जाता था. यह भी बताया गया कि, ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क को भी खंगालने की कोशिश की गई.
ईओयू ने पूछे ये सभी सवाल
बता दें कि, संजीव मुखिया से ईओयू के अधिकारियों की ओर से कई अहम सवाल किए गए. जैसे कि, उसने दूसरे राज्यों में पेपर लीक गिरोह का नेटवर्क कैसे तैयार किया ? बिहार में हुई पेपर लीक की घटनाओं में उसकी संलिप्तता किस तरह से रही ? इस नेटवर्क में किसकी क्या भूमिका रही ? सिपाही बहाली का प्रश्न पत्र लीक को लेकर भी सवाल किए गए.
Also Read: बिहार में ट्रेन का इंतजार कर रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पिता का इलाज कराने आयी पीड़िता को खींचकर ले गए हैवानhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/physical-abuse-on-gopalganj-railway-station-with-up-based-lady-in-bihar-news
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान