Home Badi Khabar Patna Metro Job: पटना मेट्रो में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 22 पदों पर होगी बहाली, तैयारी शुरू

Patna Metro Job: पटना मेट्रो में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 22 पदों पर होगी बहाली, तैयारी शुरू

0
Patna Metro Job: पटना मेट्रो में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 22 पदों पर होगी बहाली, तैयारी शुरू

Sarkari Naukri Bihar : पटना मेट्रो में नौकरी(Patna Metro Job) के लिए इच्छुकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुट चुका है. 22 पदों के लिए जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए एजेंसी को हायर करने की तैयारी शुरू हो गयी है.

पटना मेट्रो को जमीन पर उतारने की तैयारी तेज हो गयी है. इसके लिए मैनपावर की बहाली भी अब शुरू हो गयी है. पटना मेट्रो में कई पदों पर नौकरी का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. पीएमआरसीएल अब 22 पदों पर बहाली की तैयारी शुरू कर चुका है. यह बहाली एजेंसी के माध्यम से होगी. जिसके लिए एजेंसी को हायर करने की भी तैयारी तेज हो गयी है. इसके लिए निविदा जारी कर दिया गया है. जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा वो पटना मेट्रो के लिए 22 पदों पर बहाली करेगी.

पटना मेट्रो में जिन 22 पदों पर बहाली की तैयारी की जा रही है उनमें एक ड्राफ्ट मैन, दो आईटी एक्जक्यूटिव, पांच स्टेनोग्राफर, चार डाटा एंट्री ऑपरेटर, दस स्पोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं. बता दें कि पटना मेट्रो के लिए तैयारी जोरों पर है. जल्द ही इसे धरातल पर लाने की तैयारी है. वहीं इसके लोगो को फाइनल करने के लिए भी तैयारी चल रही है.

बता दें कि मेट्रो के कॉरिडोर-2 को प्राथमिक कॉरिडोर रखा गया है. दिल्ली मेट्रो की ओर से इस रूट पर स्टेशन बनाने के लिए निविदा फाइनल हो चुकी है. संबंधित कंपनी को काम दिया जा चुका है. डीएमआरसीएल राजेंद्रनगर, मोइनुउल हक स्टेडियम, पटना विवि, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी के पास अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन निर्माण कर रही है. इसकी लागत 1951 करोड़ रुपये है. ये स्टेशन लगभग साढ़े तीन साल यानी 2023 के अंत तक तैयार होंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version