Home Badi Khabar Sarkari Naukri: बिहार में इंजीनियरिंग व मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए मौका, जानें इंटरव्यू की जानकारी

Sarkari Naukri: बिहार में इंजीनियरिंग व मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए मौका, जानें इंटरव्यू की जानकारी

0
Sarkari Naukri: बिहार में इंजीनियरिंग 
व मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए मौका, जानें इंटरव्यू की जानकारी
NIOT recruitment 2024

बिहार में 22 फरवरी से एसोसिएट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और फिजिक्स का साक्षात्कार आयोजित होगा. यह 24 फरवरी तक चलेगा. साथ ही प्रोफेसर फिजिक्स और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान और महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों के विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पद पर नियुक्ति के लिए भी 22 फरवरी से साक्षात्कार शुरू होगा.

साक्षात्कार के लिए योग्य और अयोग्य पाये गये अभ्यर्थियों की सूची बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट प्रकाशित कर दी है. अपने एकेडमिक अंक और शिक्षण कौशल के लिए प्राप्त अंकों को अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर अभ्यर्थी देख सकते हैं. यदि अभ्यर्थी को गणना पर किसी तरह की आपत्ति है तो वह प्राप्तांक आपत्ति के लिए निर्धारित प्रारूप को भर कर दावा कर सकता है.

वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक की काउंसेलिंग मंगलवार से पटना के ज्ञानभवन में शुरू हो गयी. पहले दिन दो पालियों में लगभग 500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. काउंसेलिंग के दौरान सोशल डिस्टैसिंग को मेंटेन करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने अपने परिसर के फ्रेब्रिकेडेड स्टक्चर की बजाय ज्ञान भवन को किराये पर लेकर वहां काउंसलिंग आयोजित किया है.

Also Read: Sarkari Naukri 2022: बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, स्वास्थ्य और कृषि विभाग की वैकेंसी के बारे में जानें

आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक की काउसेलिंग 15 फरवरी तक आयोजित होगी. उसके बाद ज्ञानभवन मे ही 15 से 22 फरवरी होमियोपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष फिजिशियन (होमियोपैथिक) और 22 से 24 फरवरी तक यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी और आयुष फिजिशियन (यूनानी) की काउंसेलिंग होगी.

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपेटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा यूजी ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग के शेड्यूल को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. इसके तहत राज्य के सरकारी चिकित्सा, दंत चिकित्सा कॉलेजों के एमबीबीएस, बीडीएस, बीवी साइंस एंड एएच पाठ्यक्रमों एवं निजी चिकित्सा कॉलेजों में ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए काउंसेलिंग कमेटी के द्वारा ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग होनी है. इसका पूर्व निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम का पुनर्निर्धारण किया गया है.

फर्स्ट राउंड के च्वॉइस अपग्रेडेशन व एलॉटमेंट ऑर्डर के डाउनलोड करने व डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि जो पहले सात फरवरी थी उसे दस फरवरी कर दिया गया है. सेकेंड राउंड के लिए प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट प्रकाशित करने की अंतिम तिथि जो 18 फरवरी थी उसे 27 फरवरी कर दिया गया है. एलॉटमेंट लेटर को 24 फरवरी की जगह 6 मार्च तक डाउनलोड किया जा सकेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एक से छह मार्च के बीच होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version