पटना़ गोला रोड स्थित रंंजन पथ में आयोजित ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में पटना के सौरभ रूप चैंपियन बने़ सौरभ को 10 हजार रुपये नकद राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी भी दी गयी़ विजय कुमार उपविजेता बने़ उन्हें छह हजार रुपये पुरस्कार के रूप में मिले़ तीसरे स्थान पर रहे पीयूष को चार हजार रुपये पुरस्कार के तौर दिये गये़ मुख्य अतिथि अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव शिवप्रिया भारद्वाज, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संजीत कुमार सौरभ, पीके सिंह, डॉ राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें