संवाददाता, पटना : विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में गुरुवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण’ थी. कार्यक्रम में वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के खतरों से अपने जीवन को बचाएं, क्योंकि प्लास्टिक उत्पादों का विघटन नहीं होता है. जलाये जाने पर विषाक्त गैसें भी उत्सर्जित हाेती हैं. जब कृषि भूमि, नदी-नालों में प्लास्टिक को फेंका जाता है, तो जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है. नाले अवरुद्ध होते हैं. पशुओं द्वारा निगले जाने पर उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है. मौके पर उन्होंने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर विशेष आवरण का विमोचन किया.
संबंधित खबर
और खबरें