गेरुआ वस्त्रों की हो रही खरीदारी
बाबा धाम गेरुआ वस्त्र पहन कर ही जाया जाता है. गेरुआ वस्त्र का अपना महत्व होता है, लिहाजा गेरुआ वस्त्रों की भी खरीदारी शुरू हो चुकी है. दुकानदारों का कहना है कि हालांकि इस बार महंगाई बढ़ने के कारण कपड़ों की कीमत में इजाफा हुआ है. बाजार में कांवरियों के लिए शिव और त्रिशूल बने टी शर्ट और सिर पर बांधने के लिए भगवान शंकर की छपी फोटो वाला पटना बाजार में पहुंच गया. इसे युवा शिव भक्त काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं महिलाओं के लिए कॉटन और सिंथेटिक साड़ी, स्ट्रेट पैंट, पटियाला, कुर्ती केसरिया और हरे रंगों में उपलब्ध है.
श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं डिजाइनर कांवर
पटना के बाजारों में शिव भक्ति का उत्साह साफ झलक रहा है. न्यू मार्केट, कदमकुआं, खेतान मार्केट, कंकड़बाग, राजा बाजार और बोरिंग रोड जैसे प्रमुख बाजारों में कांवर यात्रा से जुड़ी वस्तुओं की भरमार है. कांवर, त्रिशूल, भगवा टी-शर्ट, साफी, गमछा, बेलपत्र, गंगाजल की बोतलें, धतूरा, भस्म, रुद्राक्ष और पूजा सामग्री की बिक्री चरम पर है. कांवरों की कीमत 800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है. रेडीमेड कांवरों के साथ-साथ पीतल और लकड़ी से बने विशेष डिजाइन वाले कांवर भी श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं. बाजार में देश के विभिन्न हिस्सों से लाये गये सामानों ने रौनक बढ़ा दी है.
पुरदिलनगर से मंगायी गयी हैं मोती व मालाएं
मुरादाबाद से गंगाजल, दिल्ली से रंग-बिरंगे सजावटी उत्पाद, जलेसर से घंटी-घुंघरू और पुरदिलनगर (यूपी)से मोती-मालाएं मंगायी गयी हैं, जिन्हें स्थानीय थोक और खुदरा दुकानदार बेच रहे हैं. महिलाएं सावन सोमवार और हरियाली तीज को ध्यान में रखते हुए हरे रंग की साड़ियों, लहरिया डिजाइन की चूड़ियों, हरे रंग की बिंदियों और मेहंदी की खरीदारी में व्यस्त हैं. बाजारों में ‘हरियाली थीम’ की मांग चरम पर है, जिससे पूरा माहौल त्योहारमय हो गया है.
रक्षाबंधन के साथ सम्पन्न होगा सावन
श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय माना जाता है. इस वर्ष यह 11 जुलाई (शुक्रवार) से शुभारंभ होकर 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन के साथ सम्पन्न होगा. आचार्य राकेश झा के अनुसार, इस मास में जलाभिषेक, व्रत और भक्ति से साधक को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं.
चार होगा सोमवारी व्रत
- 1 सोमवारी – 14 जुलाई
- 2 सोमवारी – 21 जुलाई
- 3 सोमवारी – 28 जुलाई
- 4 सोमवारी – 4 अगस्त
शिव को प्रसन्न करना अत्यंत सहज
आचार्य झा बताते हैं कि सभी देवी-देवताओं में भगवान शिव की पूजा सबसे सरल मानी जाती है. केवल जल, बेलपत्र और सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. शिव को आशुतोष कहा गया है, जो भक्तों की प्रार्थना शीघ्र स्वीकार करते हैं. सावन में ॐ नमः शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र, रुद्राष्टक, शिव चालीसा आदि के पाठ से बाधाओं से मुक्ति और जीवन में शुभता आती है.
जलाभिषेक का पौराणिक महत्व
पंडित झा बताते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को जब भगवान शंकर ने ग्रहण किया, तब उनका कंठ नीलवर्ण हो गया और वे नीलकंठ कहे जाने लगे. विष के प्रभाव को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल चढ़ाया. तभी से श्रावण मास में शिवलिंग पर जल अर्पण की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी अक्षुण्ण है.
Also Read: Shravani Mela 2025: पटना से सुल्तानगंज जाने के लिए चल रही 17 ट्रेनें, बसों की संख्या भी बढ़ी, जानें बेस्ट ऑब्शन