Sawan 2025: सुल्तानगंज में इन जगहों पर है फ्री में ठहरने की व्यवस्था, कांवरियों के लिए वाटरप्रूफ टेंट और धर्मशालाएं तैयार

Sawan 2025: सावन की शुरुआत के साथ ही सुल्तानगंज में श्रावणी मेले का माहौल भक्तिमय हो गया है. हजारों कांवरिया यहां से गंगा जल भरकर बाबाधाम की ओर रवाना हो रहे हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा से लेकर ठहरने तक के व्यापक इंतजाम किए हैं.

By Abhinandan Pandey | July 12, 2025 9:41 PM
an image

Sawan 2025: (रंजन कुमार) सावन 2025 की शुरुआत हो गई है. हजारों भक्त कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे हैं. श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम स्थित बाबा बैधनाथ को अर्पित करते हैं. सुल्तानगंज में भव्य श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर कई महीने पहले से प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी जोर-शोर से तैयारी में लगे रहते हैं. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने कई जगह वाटर प्रूफ टेंट और फ्री में रुकने की व्यवस्था किया है.

सुल्तानगंज में लगाए गए हैं 312 CCTV कैमरे

सुल्तानगंज में सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे 600 जावन तैनात रहेंगे. इसके साथ ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. अजगैबीनाथ मंदिर के पास एक अजगैबीनाथ घाट एवं दूसरा नमामि गंगे घाट बनाए गए हैं. दोनों घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को लेकर 150 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावे सिर्फ घाट पर निगरानी करने के लिए 15 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. पुरे शहर में 312 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके साथ सुरक्षा के मद्देनजर अजगैबीनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों और मंदिर परिसर में हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं .

सुल्तानगंज में कहां-कहां फ्री में ठहरने की व्यवस्था?

सुल्तानगंज में भक्तों को ठहरने में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने कई जगहों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. जिसका फायदा लोग मुफ़्त में उठा सकेंगे. सुल्तानगंज में ब्लॉक परिसर , कृष्णागढ़ , सरकारी बस स्टैंड सीतारामपुर और नई सीढ़ी घाट/नमामि गंगे घाट पर सरकारी धर्मशाला बनाए गए हैं. इन धर्मशालाओं में भक्त फ्री में ठहर सकते हैं. साफ-सफाई के लिए तीन पालियों में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

सुल्तानगंज में लेजर शो का आयोजन

वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कहा की पहली बार श्रावणी मेले में आस्था और तकनिकी का संगम देखने को मिलेगा. मेले में लेजर शो का आयोजन एक इवेंट कंपनी के द्वारा किया जाएगा. यह शो मनोरंजन का साधन होने के साथ श्रद्दालूओं को अध्यात्मिक ऊर्जा से भी जोड़ेगा.

(रंजन कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार की ब्‍यूटी क्‍वीन IPS नवजोत सिमी को मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version