सुल्तानगंज में लगाए गए हैं 312 CCTV कैमरे
सुल्तानगंज में सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे 600 जावन तैनात रहेंगे. इसके साथ ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. अजगैबीनाथ मंदिर के पास एक अजगैबीनाथ घाट एवं दूसरा नमामि गंगे घाट बनाए गए हैं. दोनों घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को लेकर 150 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावे सिर्फ घाट पर निगरानी करने के लिए 15 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. पुरे शहर में 312 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके साथ सुरक्षा के मद्देनजर अजगैबीनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों और मंदिर परिसर में हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं .
सुल्तानगंज में कहां-कहां फ्री में ठहरने की व्यवस्था?
सुल्तानगंज में भक्तों को ठहरने में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने कई जगहों पर वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. जिसका फायदा लोग मुफ़्त में उठा सकेंगे. सुल्तानगंज में ब्लॉक परिसर , कृष्णागढ़ , सरकारी बस स्टैंड सीतारामपुर और नई सीढ़ी घाट/नमामि गंगे घाट पर सरकारी धर्मशाला बनाए गए हैं. इन धर्मशालाओं में भक्त फ्री में ठहर सकते हैं. साफ-सफाई के लिए तीन पालियों में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
सुल्तानगंज में लेजर शो का आयोजन
वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कहा की पहली बार श्रावणी मेले में आस्था और तकनिकी का संगम देखने को मिलेगा. मेले में लेजर शो का आयोजन एक इवेंट कंपनी के द्वारा किया जाएगा. यह शो मनोरंजन का साधन होने के साथ श्रद्दालूओं को अध्यात्मिक ऊर्जा से भी जोड़ेगा.
(रंजन कुमार की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार की ब्यूटी क्वीन IPS नवजोत सिमी को मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी