संवाददाता, पटना राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के कथित अपमान के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार से 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.यह मामला 11 जून को लालू प्रसाद के जन्मदिन समारोह से जुड़ा है. आयोग को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि इस मौके पर बाबा साहब की तस्वीर के साथ कथित रूप से अपमानजनक व्यवहार किया गया. आयोग ने इसे गंभीर मानते हुए मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई का पूरा विवरण तलब किया है.आयोग ने अपने पत्र में घटना की तिथि, प्राथमिकी संख्या, अपराध की प्रकृति, पीड़ित का विवरण, आरोपी के नाम, गिरफ्तारी की स्थिति, चार्जशीट की जानकारी और पीड़ित को दी गयी सहायता या मुआवजा सहित विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें