-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की पीएम-यूएसपी सीएसएसएस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना
संवाददाता, पटना
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
2. छात्रवृत्ति केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिन्होंने वर्तमान सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो.
4. अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कॉलरशिप की राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेजी जायेगी. इसलिए छात्रों को आवेदन करते समय बैंक डिटेल्स सही भरना जरूरी है. समिति ने कहा है कि आवेदन से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. किसी भी तरह की जानकारी या तकनीकी सहायता के लिए बोर्ड की वेबसाइट और एनएसपी पोर्टल पर दिये गये हेल्प डेस्क का उपयोग कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ समय पर उठाएं और उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ें.
बिहार बोर्ड इंटर 2025 के टॉप 20 पर्सेंटाइल
जेनरल : इडब्ल्यूएस : ओबीसी एनसीएल : एससी : एसटी : पीडब्ल्यूडी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है