Bihar Job: बिहार में 6,421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
Bihar Job: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही 6,421 विद्यालय सहायकों के पद पर नियुक्ति की जाएगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में महालेखाकार को पद सृजन की जानकारी भेज दी है.
By Anand Shekhar | September 23, 2024 9:53 PM
Bihar Job: बिहार में नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. इनकी नियुक्ति 16,500 रुपये के निश्चित मासिक वेतनमान पर होगी. साथ ही इन्हें 500 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि भी दी जाएगी. नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया नियोजन इकाइयों द्वारा की जाएगी. दरअसल शिक्षा विभाग ने 6,421 विद्यालय सहायकों के पदसृजन की जानकारी सोमवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेजी है. इसके साथ ही 6,421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय सहायक की नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है.
महालेखाकार को भेजी पद सृजन की जानकारी
महालेखाकार को दी गई जानकारी में शिक्षा विभाग ने बताया है कि 6,421 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतन पर प्रति विद्यालय एक विद्यालय सहायक का पद सृजन करने की स्वीकृति दी जाती है. ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं सहायक के नश्वर पदों को प्रतिस्थापित कर सृजित किए गए हैं। इससे संबंधित संकल्प में विद्यालय सहायक के नियोजन की प्रक्रिया, योग्यता, सेवा शर्तें, अनुशासनिक कार्रवाई निर्धारित है। नव सृजित पदों पर तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.
नियोजन इकाई को भेजी जाएगी पद सृजन की सूचना
महालेखाकार को दी गयी सूचना में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालयवार विद्यालय सहायकों के पदों की पहचान कर समेकित रूप से पदों के सृजन की सूचना संबंधित नियोजन इकाई को उपलब्ध करायेंगे. 6,421 सृजित पदों पर कार्यरत विद्यालय सहायकों का भुगतान संबंधित मद से किया जायेगा.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपालगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किये गये हैं. विदित हो कि इस पर कैबिनेट की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बाढ़ से डूबे 12 जिले
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.