बिहार में नियोजित शिक्षकों को धोखा दे रहा अंगूठा, काउंसिलिंग के दौरान आधार कार्ड हो रहे मिसमैच
School Teacher: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है. इनमें करीब एक लाख की काउंसिलिंग हो चुकी है. सबसे अधिक 9850 शिक्षक दरभंगा जिले में हैं, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है.
By Ashish Jha | August 14, 2024 11:52 AM
School Teacher : पटना. नियोजित शिक्षकों को उनका अपना अंगूठा ही धोखा दे रहा है. बिहार में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान दो हजार से अधिक ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें शिक्षकों के अंगूठे का निशान अथवा आधार कार्ड में लिखे नाम व नंबर मैच नहीं हुए हैं. ऐसे शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे शिक्षकों को आगे क्या करना है, इसको लेकर शिक्षा विभाग बाद में निर्णय लेगा और दिशा-निर्देश जारी करेगा.
दो हजार से अधिक मामले लंबित
एक अगस्त से शिक्षकों की काउंसिलिंग की जा रही है. काउंसिलिंग के दौरान सक्षमता परीक्षा के दौरान लिए गए अंगूठे के निशान का मिलान बॉयोमेट्रिक मशीन से किया जा रहा है. साथ ही सक्षमता परीक्षा में दिए गए शिक्षकों नाम के साथ आधार कार्ड पर लिखे नाम को भी मैच कराया जा रहा है. अगर ये दोनों मैच नहीं हो रहे हैं तो उनकी काउंसिलिंग रोक दी जा रही है. अब तक दो हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी नहीं हो पायी है.
अब विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे
शिक्षा विभाग को यह जानकारी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट में मिली है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो अभी बिहार में काउंसिलिंग जारी है. इस तरह ऐसे शिक्षकों की संख्या और बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पदाधिकारियों का कहना है कि जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग हो गयी है वो स्कूल में योगदान करने के साथ ही नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक हो जाएंगे. इन्हें विशिष्ट शिक्षक के नाम से जाना जाएगा.
नियमावली में भी हुआ संशोधन
इन शिक्षकों के पदस्थापन के प्रावधान बनाने को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसके बाद रिपोर्ट की समीक्षा कर उसी आधार पर पदस्थापन और स्थानांतरण को लेकर पूर्व से बनी नियमावली में भी संशोधन किया जाएगा. इसके बाद इनके पदस्थापन को लेकर विभाग दिशा-निर्देश जारी करेगा. राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है. इनमें 1.87 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं. कुल पांच सक्षमता परीक्षा आयोजित होंगी.
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है. इनमें करीब एक लाख की काउंसिलिंग हो चुकी है. सबसे अधिक 9850 शिक्षक दरभंगा जिले में हैं, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसी प्रकार क्रमश सक्षमता उत्तीर्ण सर्वाधिक शिक्षक समस्तीपुर में 8543, मुजफ्फरपुर में 8156 और सीवान में 7943 हैं. काउंसिलिंग के बाद इन शिक्षकों को नए स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.