Patna School Timing: हीट वेव के कारण पटना में बदला स्कूलों का समय, यहां देखें नया टाइम टेबल
Patna School Timing: पटना में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया है. अब 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में सुबह 11:45 बजे के बाद किसी भी तरह की पढ़ाई या अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी.
By Abhinandan Pandey | April 24, 2025 7:17 AM
Patna School Timing: पटना में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती दोपहर की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बच्चों को तेज धूप और लू से बचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब जिले के किसी भी सरकारी, निजी, मिशनरी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 11:45 बजे के बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी.
जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. गर्मी के तीखे तेवर और हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है. यह आदेश 23 अप्रैल 2025 को डीएम के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ लागू किया गया.
11:45 बजे तक समाप्त हो जाएगा शिक्षण कार्य
गौरतलब है कि पटना में सामान्यतः गर्मियों के दौरान स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 या 7:00 बजे से शुरू होता है और दोपहर 12:30 या 1:00 बजे तक चलता है. लेकिन अब इस नए आदेश के बाद सभी स्कूलों को अपनी समय-सारणी में तुरंत बदलाव करना होगा. कई निजी स्कूलों में जहां पहले 1:30 बजे तक कक्षाएं चलती थीं, अब उन्हें भी 11:45 बजे से पहले शिक्षण कार्य समाप्त करना होगा.
पटना में लगातार बढ़ रहा गर्मी का असर
यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत आपातकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठा सकता है. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस आदेश का सख्ती से पालन करें और समय से पहले छुट्टी सुनिश्चित करें. पटना में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.