पटना सिटी. पटना बख्तियारपुर टॉल प्लाजा दीदारगंज में डय़ूटी के दौरान स्कार्पियो चालक ने गार्ड विनोद कुमार को पैर गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया है. जख्मी हुए गार्ड को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. सहायक प्रशासनिक प्रबंधक राजन कुमार झा ने दीदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि लेन संख्या सात में एक वाहन खराब हो गया था. गार्ड विनोद उसे साइड कराने में सहयोग कर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते लेन संख्या आठ में घुसे स्काॅर्पियो चालक ने गार्ड विनोद के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया. हादसा में दायां पैर टूट गया और गार्ड जख्मी हो गया. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटी कैमरा में कैद हो गयी है. स्काॅर्पियो का नंबर मिला है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें