पटना . बापू टावर, पटना के सभागार में शनिवार को छपायी कला के मूर्धन्य कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा की विशिष्ट कला यात्रा पर आधारित तीन शॉर्ट फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग और वक्तव्य का आयोजन किया गया. प्रदर्शित शॉर्ट फिल्मों में मेहदी शॉ की व्हाइट एंड व्हाइट, अफजल अदीब खान व शैलेंद्र कुमार की द प्रिंटमेकर और शांतनु मित्रा की इन्साइट शामिल थीं. इन फिल्मों के माध्यम से दर्शकों को श्याम शर्मा की जीवनी, कला के प्रति उनके जुनून और उनके शुरुआती कलात्मक संघर्षों से परिचित कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री श्याम शर्मा, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, फिल्म निर्देशक अरविंद रंजन दास, फिल्मकार मेहदी शॉ, शांतनु मित्रा और अफजल अदीब खान के स्वागत के साथ हुआ. बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने सभी का अभिनंदन किया. फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद वक्तव्य सत्र में विनय कुमार ने श्याम शर्मा से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा, मुझे श्याम शर्मा के प्रिंट्स का पहला दर्शक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. फिल्म निर्देशक अरविंद रंजन दास ने श्याम शर्मा और उनकी पत्नी नवनीत शर्मा के साथ अपने अनुभव साझा किये, जिससे कार्यक्रम भावनात्मक रूप से भी समृद्ध हुआ. फिल्म समीक्षक श्री विनोद अनुपम ने कहा कि श्याम शर्मा जिस तरीके से काम करते हैं, वह अनुकरणीय है.
संबंधित खबर
और खबरें