पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) सीओइ स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप का शनिवार को समापन हुआ. दो से पांच जुलाई तक चले कैंप में बिहार के चयनित खिलाड़ियों का विस्तृत स्क्रीनिंग टेस्ट और फिटनेस मूल्यांकन किया गया. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की वर्तमान फिटनेस स्थिति का आकलन करना, उनकी पुरानी चोटों की समीक्षा करना और भविष्य में चोटों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. खिलाड़ियों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री, पूर्व में आई चोटों का उपचार और उनके लिए आवश्यक फिटनेस रूटीन पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया. बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बीसीसीआइ के आगामी घरेलू मैचों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन हुआ. एनसीए के जोनल हेड सतीश ने चार दिन तक खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग, फिजिकल टेस्ट, साइकोलॉजिकल असेसमेंट और फिटनेस ड्रिल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी फिटनेस, मानसिक मजबूती और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को नजदीक से समझा. इस कार्यक्रम के माध्यम से एनसीए ने बिहार के खिलाड़ियों की विस्तृत फिटनेस रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आगामी सीजन की तैयारी में उपयोग किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें