एसडीपीओ और सीआइ को मिलेंगे नये वाहन, थानों की बढ़ेगी निगरानी क्षमता

एसडीपीओ और सीआइ को मिलेंगे नये वाहन, थानों की बढ़ेगी निगरानी क्षमता

By RAKESH RANJAN | July 15, 2025 1:50 AM
an image

तीन साल में पुलिस के लिए तीन हजार से अधिक वाहन खरीदे गये संवाददाता,पटना बिहार पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने 161 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और करीब 250 सर्किल इंस्पेक्टरों (सीआइ) के लिए नये समर्पित वाहन देने की मंजूरी दे दी है.पुराने वाहनों को रद्द कर उनकी जगह नयी गाड़ियां दी जायेंगी. सरकार के इस फैसले से राज्य की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण प्रणाली को नयी ताकत मिलेगी.सोमवार को एडीजी (प्रोविजन) अजिताभ कुमार ने पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि नयी खरीद नीति के तहत अब सभी जिलों के थानों में दोपहिया वाहन भी उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और क्षेत्रीय पहुंच को बेहतर बनाया जा सके. एडीजी ने बताया कि नयी खरीद नीति के तहत अब सभी जिलों में थानों के लिए दो पहिया वाहनों की खरीद की जायेगी.उन्होंने बताया कि विगत तीन साल में पुलिस के लिए तीन हजार से अधिक वाहन खरीदे गये हैं.इनमें 1283 चारपहिया और 550 दो पहिया वाहन सिर्फ डायल 112 को मिले.हर थाने को न्यूनतम दो वाहन, जबकि बड़े थाने को चार से पांच वाहन तक उपलब्ध कराये गये हैं.हाइवे पेट्रोलिंग के लिए 56 इंटरसेप्टर की खरीद हो चुकी है, जबकि 58 के खरीद की प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तरह अब राज्य के सभी थानों और रेलवे पुलिसकर्मियों (जीआरपी) को भी बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पटना सहित सूबे के सभी ट्रैफिक थानों के पुलिसकर्मियों को अब तक सात हजार से अधिक बॉडी वार्न कैमरों की आपूर्ति की गयी है.सभी रेल पुलिसकर्मियों के लिए करीब 1000, जबकि हर थाने में एक से दो बॉडी वार्न कैमरे दिये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version