बिहार के चुनावी मैदान में जल्द दिखने लगेगा गठबंधन का आधार

बिहार के चुनावी मैदान में जल्द दिखने लगेगा गठबंधन का आधार

By Mithilesh kumar | June 11, 2025 10:23 PM
an image

विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव के अब तीन महीने से भी कम समय रह गया है. सीटों के बटवारे को लेकर अभी तक तसवीर साफ नहीं हो पायी है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों की खींचतान जारी है. एनडीए के भीतर केंद्रीय मंत्री चिराग पार्टी ने अपनी पार्टी लोजपा रामविलास के सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने की बात कह घटक दलों की नींद हराम कर दी है. वहीं भाकपा माले ने महागठबंधन में 45 सीटों पर दावेदारी जता कांग्रेस को परेशान कर दिया है. बावजूद इसके सत्ता के प्रबल दावेदार एनडीए और महागठबंधन नेताओं ने दावा किया है कि जल्द ही तालमेल का मसला सुलझ जायेगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं होगा.

एनडीए का दावा,समय पर हो जायेगा बटवारा

चिराग के कदम पर सबकी नजर

महागठबंधन में सीटों को लेकर मारामारी अधिक

जनसुराज व बसपा समेत आधा दर्जन दल सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में

दोनों गठबंधनों के इतर कुछ ऐसे नये दल भी मैदान में उतरने जा रहे हैं, जिनकी नजर पूरे 243 सीटों पर है. प्रशांत किशोर की जन सुराज नये नारे लेकर चुनावी मैदान में उतरेगा. पार्टी युवा, रोजगार और पिछले 35 सालों के शासन व्यवस्था पर प्रहार कर सभी तबके में सेंधमारी करना चाहती है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा ने भी बिहार में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.

ओवैसी की पार्टी भी उतरेगी मैदान में

किशनगंज और पूर्णिया तथा कटिहार समेत सीमांचल के इलाके में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम इस बार भी ताल ठोक रही है. 2020 में उसके पांच विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. इनके अलावा आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोरचा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में कूदने का सीधा संकेत दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version