विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाकी
बिहार विधानसभा चुनाव के अब तीन महीने से भी कम समय रह गया है. सीटों के बटवारे को लेकर अभी तक तसवीर साफ नहीं हो पायी है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों की खींचतान जारी है. एनडीए के भीतर केंद्रीय मंत्री चिराग पार्टी ने अपनी पार्टी लोजपा रामविलास के सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने की बात कह घटक दलों की नींद हराम कर दी है. वहीं भाकपा माले ने महागठबंधन में 45 सीटों पर दावेदारी जता कांग्रेस को परेशान कर दिया है. बावजूद इसके सत्ता के प्रबल दावेदार एनडीए और महागठबंधन नेताओं ने दावा किया है कि जल्द ही तालमेल का मसला सुलझ जायेगा. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं होगा.
एनडीए का दावा,समय पर हो जायेगा बटवारा
चिराग के कदम पर सबकी नजर
महागठबंधन में सीटों को लेकर मारामारी अधिक
जनसुराज व बसपा समेत आधा दर्जन दल सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में
दोनों गठबंधनों के इतर कुछ ऐसे नये दल भी मैदान में उतरने जा रहे हैं, जिनकी नजर पूरे 243 सीटों पर है. प्रशांत किशोर की जन सुराज नये नारे लेकर चुनावी मैदान में उतरेगा. पार्टी युवा, रोजगार और पिछले 35 सालों के शासन व्यवस्था पर प्रहार कर सभी तबके में सेंधमारी करना चाहती है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा ने भी बिहार में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
ओवैसी की पार्टी भी उतरेगी मैदान में
किशनगंज और पूर्णिया तथा कटिहार समेत सीमांचल के इलाके में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम इस बार भी ताल ठोक रही है. 2020 में उसके पांच विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. इनके अलावा आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोरचा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में कूदने का सीधा संकेत दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान