Home बिहार पटना द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 18 अप्रैल से

द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 18 अप्रैल से

0
द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 18 अप्रैल से

– 10 चयनित कलाकारों को किया जायेगा सम्मानित, अकादमी को मिली हैं 134 प्रविष्टियां

– 18 अप्रैल से आठ मई तक बिहार ललित कला अकादमी के कला दीर्घा में लगेगी प्रदर्शनी

………………….

लाइफ रिपोर्टर@पटना

बिहार ललित कला अकादमी, कला-संस्कृति और युवा विभाग बिहार की ओर से द्वितीय ‘राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2025’ का आयोजन कर रही है. इस प्रदर्शनी का द्वितीय संस्करण 18 अप्रैल से आठ मई 2025 तक आयोजित किया जायेगा. इसे बिहार ललित कला अकादमी के कला दीर्घा में प्रदर्शित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन 18 अप्रैल को मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए 10 चयनित कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम निर्णायक मंडल की ओर से प्रदर्शनी योग्य 114 (चित्रकला-34, मूर्तिकला-17, छायाचित्र-18, रेखांकन-06, ग्राफिक्स-12, लोककला-27) कलाकृतियों का चयन किया गया.

द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का उद्देश्य कलाकृतियों की गुणवत्ता और सौंदर्यबोध को प्रदर्शित करना है. प्रदर्शनी में पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, छायाचित्र और लोककला जैसे विभिन्न माध्यमों में बनी कृतियां शामिल की जायेंगी. अकादमी को कुल 134 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 114 कृतियों का चयन किया गया है. इन कृतियों का चयन दो स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया. पहले चरण में प्रदर्शनी के लिए उपयुक्त कृतियों का चयन किया गया, जबकि दूसरे चरण में 10 उत्कृष्ट कलाकृतियों को अकादमी सम्मान के लिए चुना गया. यह प्रदर्शनी कला की विविधता और उसकी उत्कृष्टता को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version