Durga Puja: पूजा में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम, सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस
Durga Puja: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली और छठ पूजा के दौरान राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. पूजा पंडालों के साथ-साथ शहर के सभी क्षेत्रों में पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे और विधि-व्यवस्था पर नजर रखेंगे.
By Anshuman Parashar | September 30, 2024 10:37 PM
Durga Puja: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली और छठ पूजा के दौरान राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. पूजा पंडालों के साथ-साथ शहर के सभी क्षेत्रों में पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे और विधि-व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सोमवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में पूजा के दौरान सुरक्षा तैयारियों को लेकर हुई बैठक के बाद यह निर्देश मुख्य सचिव ने दिया.
पूजा पंडाल के लिए पूर्व से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक
DGP आलोक राज के साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अरविंद चौधरी ने सभी जिलों के DM और SP के साथ पूजा के दौरान सुरक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा की. अमृत लाल मीणा ने कहा राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मगर लोग मूर्ति स्थापना के लिए पंडाल वगैरह की व्यवस्था में लगे हैं. जिलों के विधि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह सुरक्षा की समुचित प्रबंध रहे. पूजा पंडाल के लिए पूर्व से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है.
मुख्य सचिव ने क्या कहा
पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था भी पूजा प्रबंधन इकाईयों से वार्ता कर सुनिश्चित कराएं. मुख्य सचिव ने कहा कि पूजा के दौरान अममून रात में भी जोर से म्यूजिक बजाया जाता है. कई स्थानों पर डीजे और डांस के प्रबंध भी किए जाते हैं. पुलिस-प्रशासन सुनिश्चित करें कि नियमों के तहत संगीत या नृत्य की व्यवस्था रहे ताकि आमजन और विशेषकर बच्चों और बीमार लोगों को परेशानी न होने पाए.
मुख्य सचिव ने जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को दिया निर्देश
मुख्य सचिव ने जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पूजा पंडालों के नजदीक और संवेदनशील स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करें ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गांधी मैदान के साथ ही अन्य जिलों में रावण वध के दौरान भी समुचित सुरक्षा प्रबंध और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.